सागर में गरीब दलित युवक को जलाने की घटना में पीड़ित को ईलाज के लिए दिल्ली भेजा। भाजपा झूठ बोलकर माहौल ख़राब कर रही है - काँग्रेस

सागर कांड में फरियादी द्वारा एफआईआर में दर्ज कराये गये सारे आरोपी पकड़े जा चुके हैं ,पीड़ित व्यक्ति का दिल्ली में राज्य सरकार बेहतर इलाज करा रही है लेकिन भाजपा जानबूझकर झूठ परोसकर गुमराह व भ्रमित करने में और क्षेत्र का सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने में लगी हुई है -नरेंद्र सलूजा 



भोपाल -22 जन.। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने बताया कि 14 जनवरी को सागर के धनश्री में एक युवक धनप्रसाद अहिरवार का पड़ोसियों से विवाद हुआ था ,जिसमें उसे मिट्टी का तेल डालकर जलाने की घटना घटित हुई थी।जिस पर तत्काल मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए फरियादी द्वारा एफ़आईआर में और अपने मृत्यु पूर्व कथन में दर्ज सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।पीड़ित व्यक्ति को तत्काल भोपाल के हमीदिया रेफर किया गया और वहां से सरकारी खर्च पर एयर एंबुलेंस से दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल शिफ्ट किया गया है।पीड़ित व्यक्ति के इलाज का पूरा खर्च राज्य सरकार वहन कर रही है , युवक का बेहतर इलाज चल रहा है और उसकी स्थिति ठीक है।परिवार को राज्य सरकार की ओर से आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराई गई है लेकिन भाजपा जानबूझकर इस मामले में राजनीति कर इसके माध्यम से गुमराह व भ्रमित करने का काम कर रही है और क्षेत्र का सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने में लगी हुई है।


सलूजा ने बताया कि फरियादी द्वारा एफ़आईआर और मृत्यु पूर्व कथन में दर्ज कराये सभी 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है लेकिन भाजपा के नेता जानबूझकर आरोपियों की संख्या को लेकर झूठ प्रचारित कर रहे हैं और आर्थिक सहायता से लेकर इलाज को लेकर भी झूठ परोस रहे हैं।भाजपा इस मुद्दे को तूल देकर जानबूझकर क्षेत्र का सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने में लगी हुई है।